Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 26, 2025

हमारा संविधान – हमारी ताकत’ के उद्घोष के साथ शोभित विश्वविद्यालय में संविधान दिवस का शानदार आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा आज संविधान दिवस को अत्यंत उत्साह, गरिमा और राष्ट्रीय चेतना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर अपने प्रेरणादायी संबोधन में कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. के. त्यागी ने भारतीय संविधान की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा है, जो प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्रदान करता है तथा हमें हमारे कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाता है।


प्रति-कुलपति प्रो. (डॉ.) जयानंद ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि संविधान हमें एक जिम्मेदार, नैतिक और राष्ट्रनिष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संविधान के मूल्यों, उसकी लोकतांत्रिक शक्ति तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवाओं को न केवल अपने अधिकारों की समझ होनी चाहिए, बल्कि उन्हें अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन भी करना चाहिए, तभी एक सशक्त और जिम्मेदार राष्ट्र का निर्माण संभव है।


कार्यक्रम के अंतर्गत विधि विभाग के समन्वयक डॉ. आमिर के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संविधान की शपथ ली गई। इस अवसर पर सभी ने संविधान की गरिमा बनाए रखने, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने तथा एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। इसके पश्चात विधि विभाग के संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा संविधान यात्रा निकाली गई, जिसमें “हमारा संविधान – हमारी ताकत” जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से समाज में संविधान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली के उपरांत क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी संवैधानिक समझ का परिचय दिया। इसके बाद पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने संविधान की मूल भावना को रचनात्मक रूप से चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। पूरा कार्यक्रम विधि विभाग के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में अनुशासन, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों, नागरिक कर्तव्यों और लोकतांत्रिक चेतना के प्रति नई जागरूकता एवं प्रेरणा का संचार किया।


कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में डीन एकेडमिक्स प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार गुप्ता, कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. दिव्य प्रकाश, निदेशक आउटरीच डॉ. नेहा वशिष्ठ, निदेशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ. अभिषेक डबास, डॉ कुलदीप कुमार, डॉ पल्लवी जैन, डॉ निहारिका पिलानिया,पवन कुमार, डॉ प्रताप दास, इकरा रशीद, एवं विधि विभाग के समस्त छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here