साजिद कुरेशी
नित्य संदेश, सरधना। क्षेत्र के गांव अटैरना में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेतों की ओर जा रहे किसानों ने एक युवक को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका देखा। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।
मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक की पहचान गांव निवासी 18 वर्षीय गौरव पुत्र बाबू जाटव के रूप में की। परिजनों को खबर लगते ही वे मौके पर पहुंचे और गौरव को पेड़ से लटका देख कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, गौरव कक्षा 12 का छात्र था और 8 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके छह बहनें और एक छोटा भाई है। परिवार उसकी पढ़ाई को लेकर काफी उम्मीदें लगाए बैठा था, लेकिन उसकी अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। गौरव की मौत से जहां परिजनों में गहरा दुख है, वहीं आसपास के लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
No comments:
Post a Comment