सरधना पुलिस ने नाबालिग को नोएडा से सकुशल किया बरामद
साजिद कुरेशी
नित्य संदेश, सरधना। थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए अपने ही 10 वर्षीय बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रचने वाली महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग बच्चे को नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया।
ग्राम दबथुआ निवासी सोनिया ने 20 नवंबर को पुलिस में तहरीर देकर गांव के ही चार युवकों मोहित, रोहित, सतेंद्र उर्फ सहेन्द्री और सुभाष पर उसके बेटे लक्ष्य के अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला गंभीर जानकर त्वरित कार्रवाई शुरू की और सर्विलांस टीम की मदद से जांच आगे बढ़ाई। जांच में पता चला कि सोनिया ने अपने परिचित संजय के साथ मिलकर अपने ही बेटे को छिपा दिया था और पड़ोसी मोहित तथा उसके परिजनों पर झूठा अपहरण का आरोप लगाकर उनसे पैसे वसूलने की योजना बनाई थी। पुलिस को घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का बंद होना और सोनिया द्वारा संदिग्ध नंबरों पर लगातार कॉल किए जाने पर संदेह हुआ।
सर्विलांस विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने पीड़ित बच्चे को नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद सोनिया और उसके साथी संजय को गिरफ्तार कर लिया गया। मोहित की मां इन्द्रेश की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रंगदारी और झूठा मुकदमा दर्ज कराने का केस भी दर्ज हुआ है।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। मामले के खुलासे में सरधना पुलिस टीम एवं सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सरधना थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment