नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। साहित्य, संस्कृति और सृजनशीलता को समर्पित दो दिवसीय महोत्सव SANSKRAZE 2025 का दूसरा दिन अटल सभागार में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन Writers Verse द्वारा किया गया, जिसमें तिलक स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन (TSJMC) एवं राजशा का सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत कुमार (निदेशक, TSJMC) रहे, जिन्होंने इस महोत्सव को युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने वाला उपयोगी अवसर बताया। उनके आगमन से उपस्थित छात्रों और प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत तान्या डांस एंड म्यूजिक स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ज्ञान और तत्परता का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हार्दिक सेठिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद आयोजित कविता प्रतियोगिता में युवा कवियों ने समाज, संवेदना और जीवन के विविध आयामों को अपनी अभिव्यक्ति से जोड़ा।
इस प्रतियोगिता में प्रभगुन कौर ने उत्कृष्ट प्रस्तुति के दम पर प्रथम स्थान अर्जित किया। दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण रहा राजशा द्वारा आयोजित TED Talk, जिसमें विचारों की उड़ान और प्रेरक व्यक्तित्वों के अनुभवों का संगम देखने को मिला।
वक्ताओं में —
• डॉ. प्रशांत कुमार, निदेशक, TSJMC
• अंकिता चौधरी, संस्थापक, Le Bakita
ने अपने प्रेरणादायी विचारों से युवाओं को नवाचार, नेतृत्व और आत्मविश्वास का संदेश दिया।
प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन अनुभवी एवं प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिनमें —
• लव कुमार सिंह
• मोनिका
• जितेन्द्र कुमार
शामिल रहे।
कार्यक्रम के लिए SGSH Publications ने पब्लिशिंग पार्टनर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो प्रतिभाशाली रचनाकारों को प्रकाशन का अवसर प्रदान कर रहा है। उत्साहित प्रतिभागियों की उपस्थिति, आयोजकों की दक्षता और सहयोगी संस्थानों के योगदान से SANSKRAZE 2025 का दूसरा दिन भी अत्यंत सफल, प्रभावी एवं यादगार सिद्ध हुआ। कार्यक्रम ने साहित्य, कला एवं बौद्धिक अभिव्यक्ति की नई ऊर्जा स्थापित की और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment