नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल को नमन करने के लिए एक दीप शहीद धनसिंह कोतवाल को नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके तहत जम्मू कशमीर से लेकर महाराष्ट्र तक एक दीपक जलाकर शहीद धनसिंह कोतवाल को श्रर्द्धासुमन अर्पित किए गए।
दीपोत्सव कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सरबजीत सिंह कपूर, पूर्व पार्षद गुलबीर सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार चौधरी, प्रमुख उद्योगपति उमेश पटेल, मुनीष पटेल, गौतम प्रजापति, इंजीनियर अनिल राणा, प्रधान कर्मवीर सिंह, हंसराज सिंह, धनसिंह कोतवाल के प्रपोत्र एवं शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना, प्रधानाचार्य संजीव नागर, संजय धामा, विनय कुमार, अजय सोम, सुरेन्द्र राणा, धनसिंह कोतवाल महिला शोध समूह की सहसंयोजिका रीमा एवं सोशल मीडिया प्रभारी ज्योति तथा इवेंट मैनेजमेंट से अंशिका ने कार्यक्रम में दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा भारतवर्ष में मनाए जाने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
No comments:
Post a Comment