Breaking

Your Ads Here

Friday, November 28, 2025

जयंत चौधरी की पहल से प्रदेश में बनेगा विश्वस्तरीय खेल माहौल

 


-युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा कदम: जयंत चौधरी से खेल विकास को नई दिशा

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने क्षेत्र में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी सांसद निधि से स्वीकृत राशि की पहली किस्त जारी कर दी है।


राष्‍ट्रीय लोक दल के पूर्व महासचिव चौधरी सत्येन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि मंत्री जी की इस महत्वपूर्ण पहल से बागपत और मेरठ जनपद में आधुनिक खेल सुविधाओं के निर्माण को नई गति मिलेगी। तोमर ने बताया कि पहली परियोजना श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, बालेनी (बागपत) में विकसित की जा रही है, जहाँ लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक खेल अवसंरचना तैयार होगी। इसमें 200 मीटर से अधिक एवं 100 मीटर विस्तारित छह-लेन सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, हैमर थ्रो, जेवलिन और डिस्कस थ्रो के लिए समर्पित क्षेत्र, तथा खिलाड़ियों के लिए इंडोर ट्रेनिंग हॉल का निर्माण शामिल है। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण वातावरण प्रदान करेगा।


दूसरी बड़ी परियोजना श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक पीजी कॉलेज, रासना (मेरठ) में स्वीकृत की गई है। इसके लिए एक करोड़ रुपये की राशि मंजूर हुई है, जिसके माध्यम से 400 मीटर का छह-लेन सिंथेटिक रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा। इस सुविधा से मेरठ के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा और क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। तीसरी परियोजना के अंतर्गत श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, दभथुवा (मेरठ) के लिए 30 लाख रुपये की अनुशंसित राशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि से दो कवर किए हुए कबड्डी ग्राउंड विकसित किए जाएंगे—एक कबड्डी मैट सहित और दूसरा नॉन-मैट ग्राउंड। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर और सुरक्षित प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।


चौधरी सत्येन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि खेलोन्मुखी इन पहलों के साथ-साथ जयंत चौधरी 29 नवंबर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। यह कार्यक्रम क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देने वाला होगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here