रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। भाजपा के जिला अध्यक्ष ग्राम भावनपुर निवासी हरवीर पाल को घोषित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने मिठाई बाटकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष हरवीर पाल लम्बे समय से पार्टी के सक्रिय रूप से काम कर रहे थे, उनकी मेहनत को देखते हुए मेरठ जिले की कमान सौंपकर उनको सम्मान देने का काम किया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश गोलाबढ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय जाटव, भाजपा नेत्री विमला जाटव, सोनू त्यागी, सुशील कंबोज, उपज पत्रकार संगठन के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जयवीर त्यागी, जिला सचिव रवि गौतम, जिला उपसचिव राजीव शर्मा, मुनेंद्र त्यागी खजूरी ने जिला अध्यक्ष हरवीर पाल को बुके देकर बधाई दी। पत्रकार हितों की बात रखी, जिस पर जिला अध्यक्ष हरवीर पाल ने आश्वासन देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही।

No comments:
Post a Comment