नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कल्चरल क्लब के तत्वावधान
में कल्चरल वाटिका को सुसज्जित किया गया।
छात्राओं द्वारा वाटिका के गमलों पर ऐपण आर्ट, वर्ली आर्ट कर
उन्हें सुसज्जित किया गया, उसके बाद उसमें सजावटी पौधे लगाकर कल्चरल वाटिका को सजाया
गया। आयोजन डॉ. कुमकुम (एसोसिएट प्रोफेसर जंतु विज्ञान) द्वारा किया गया। प्राचार्य
प्रो. डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं से कहा कि संगीत और वातावरण का आपस में गहरा संबंध
होता हैं, जिस प्रकार संगीत हमारे मन को आनंदित करता है, ठीक उसी प्रकार सुंदर वातावरण
हमारे स्वास्थ्य एवं मन पर असरकारक होता हैं, जिससे हमारा मन प्रफुल्लित होता है। इस
अवसर पर कल्चरल कल्ब की नोडल प्रो. लता कुमार, कोषाध्यक्ष प्रो. मंजू रानी, सचिव डॉ.
शालिनी वर्मा, अध्यक्ष डॉ. राधा रानी, डॉ. गौरी गोयल एवं डॉ. कुमकुम आदि उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment