Breaking

Your Ads Here

Monday, November 17, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र के अनुसार 13 दिसंबर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों, पारिवारिक वादों, एन०आई० एक्ट के वादों, दीवानी वादों तथा बैंक ऋण वसूली वादों इत्यादि के लिए प्री-ट्रायल बैठक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

उक्त के अनुक्रम में सोमवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने हेतु मौहम्मद असलम सिद्दीकी, विशेष न्यायाधीश (एस०सी०/एस०टी० एक्ट) / नोडल अधिकरी लोक अदालत तथा श्री रमेश कुशवाहा, अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी, जिसमें प्रशासनिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो को चिन्हित कर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक जनता को लाभान्वित किया जा सकें।

उक्त बैठक में सत्यप्रकाश सिहं (अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), ब्रजेश कुमार सिहं (अपर जिलाधिकारी (नगर), डा० रजत कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० ओमपाल सिहं, उप जिला कृषि अधिकारी, सुनील कुमार सिहं, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सिद्धार्थ शर्मा, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, डा० सन्दीप शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, श्रीमती अनुपम यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा श्री अवधेश वर्मा, उप श्रमायुक्त मेरठ आदि द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किस प्रकार अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सकता है, के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये तथा सभी प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here