Breaking

Your Ads Here

Monday, November 17, 2025

शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) में कोडिंग प्रतियोगिता का सफल और प्रेरणादायक आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) के स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग में आज ‘SU Code Hunt 5.0’ कोडिंग प्रतियोगिता का प्रभावशाली आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह वार्षिक प्रतियोगिता छात्रों में समस्या-समाधान कौशल, तकनीकी दक्षता और उद्योग-उन्मुख सोच को विकसित करने की दृष्टि से एक प्रमुख मंच के रूप में स्थापित हो चुकी है।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक कॉर्पोरेट परिदृश्य में पूछे जाने वाले कोडिंग और एल्गोरिथमिक प्रश्नों से अवगत कराना था, ताकि वे प्लेसमेंट-रेडी कौशल के साथ आधुनिक तकनीकी चुनौतियों का सामना कर सकें। प्रतिभागियों ने प्रतिष्ठित कोडिंग प्लेटफॉर्म पर जटिल, समयबद्ध और वास्तविक जीवन से जुड़े समस्याओं को हल कर अपनी क्षमता का परिचय दिया।

कार्यक्रम का कुशल समन्वयन प्रोफेसर (डॉ.) निधि त्यागी और असिस्टेंट प्रोफेसर अविनव पाठक द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को प्रभावी लॉजिकल एनालिसिस, ऑप्टिमाइज़ेशन तकनीकों और तकनीकी करियर में प्रतियोगिताओं की महत्ता पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

स्कूल के प्रोफेसर निदेशक, डॉ. संदीप कुमार, ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि आधुनिक उद्योग में तेजी से बदलती तकनीकों के साथ तालमेल बैठाने के लिए विद्यार्थियों को न केवल कोडिंग कौशल, बल्कि नवाचार, सृजनात्मक सोच और निरंतर सीखने की क्षमता विकसित करनी चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता को छात्रों के समग्र तकनीकी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

कार्यक्रम में कुल 94 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिससे प्रतियोगिता अत्यंत प्रतिस्पर्धी और ज्ञानवर्धक रही। छात्रों ने इसे “उद्योग से सीधे जुड़ने का अवसर” एवं “कैरियर-उन्मुख अनुभव” बताया।

प्रतियोगिता के विजेता निम्नलिखित रहे:

* प्रथम स्थान: प्रिंस राज (बी.टेक. सी.एस.ई., द्वितीय वर्ष)
* द्वितीय स्थान: श्री भगवान कुमार (बी.सी.ए., तृतीय वर्ष)
* तृतीय स्थान: आस्था गौतम (बी.टेक. सी.एस.ई., प्रथम वर्ष)

इस कार्यक्रम की सफलता में संकाय सदस्यों—असिस्टेंट प्रोफेसर विजय माहेश्वरी, असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश पांडेय, डॉ. राजीव कुमार, निकिता गोयल, डॉ. रुचि होल्कर, शिखा चौधरी—का मूल्यवान सहयोग रहा। साथ ही, छात्र समन्वयक टीम—क्षितिज राज, प्रखंड प्रताप सिंह, हार्दिक भाटी, एम.एस. अभिषेक और आयुषी गोयल—ने आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई। ‘SU Code Hunt 5.0’ ने छात्रों में तकनीकी उत्कृष्टता, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और नवाचार की सोच को सुदृढ़ करते हुए भविष्य की तकनीकी आवश्यकताओं के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here