नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना खरखौदा क्षेत्रांतर्गत एनसीआर अस्पताल के समीप एक सड़क दुर्घटना घटित हुई। इस हादसे में एक ट्रक और बुलैरो पिकअप वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना मे एक महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि 21 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार एनसीआर अस्पताल में किया जा रहा है।घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक (यातायात) तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और परिस्थितियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायलों व पीड़ित परिजनों से भेंट की तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
No comments:
Post a Comment