रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। शनिवार को परीक्षितगढ़ में एक सड़क दुर्घटना होने पर राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद 108 एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी तथा पायलट समय पर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।
एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी उमेश तथा पायलट प्रताप ने समय पर दोनों मरीजों को प्राथमिक उपचार देते हऐ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किला परीक्षितगढ़ पर भर्ती कराया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रवि शंकर शर्मा ने दोनों एबूलेंस कर्मियों के कार्य की सराहन करते हुए ईएमटी उमेशव पायलट भारत की अपने काम के प्रति संवेदनशीलता और प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। परिजनों ने भी आभार जताया।
No comments:
Post a Comment