रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। जनपद के सीएचसी मखियाली में 102 व 108 एंबुलेंस कर्मियों के लिए प्रेरित प्री-हॉस्पिटल केयर का प्रशिक्षण जारी है। इस प्रशिक्षण में पांच जिलों के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर और बागपत ईएमटी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा एंबुलेंस में मौजूद सभी आवश्यक उपकरणों का सही उपयोग, इमरजेंसी मेडिकल दवाइयों की जानकारी, संक्रमण नियंत्रण, वाहन और उपकरणों की स्वच्छता तथा मरीज को प्राथमिक उपचार देने से लेकर सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाने तक की तकनीक सिखाई जा रही है। खास तौर पर सीपीआर, ट्रॉमा केयर, ब्लीडिंग कंट्रोल, प्रसव संबंधी आपात स्थितियों सहित अन्य मेडिकल इमरजेंसी पर विस्तृत प्रायोगिक सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटरों ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आपात स्थिति में मरीज को अस्पताल पहुंचने से पहले बेहतर और समय पर उपचार मिले, ताकि जान बचाने के अवसर बढ़ सकें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण एंबुलेंस सेवा को और अधिक प्रभावी बनाएगा और आपात चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करेगी।
108 एक नजर में
108 एम्बुलेंस सेवा किसी भी तरह की इमरजेंसी जैसे कि चेस्ट पेन, हार्ट अटैक , सांस लेने में तकलीफ , रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट, पेट दर्द, उल्टी लगना ,बुखार आदि के लिए हमेशा उपलब्ध रहती है।
102 एक नजर में
102 एम्बुलेंस सेवा गर्भवती महिला दो साल तक के बच्चे को घर से अस्पताल लाने तथा डिलीवरी चेकअप के पश्चात अस्पताल से घर वापस छोड़ने के लिए हमेशा (24 घंटे उपलब्ध रहती है।
No comments:
Post a Comment