सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। लेखिका कोमल रामचंदानी के काव्य संग्रह "जीवन बगिया महकाएंगे" का भव्य विमोचन वामा साहित्य मंच के तत्वावधान में 16 नवंबर को श्री माया सेलिब्रिटी, ए.बी. रोड़, इंदौर पर संध्या 4 से 5 बजे के बीच सम्पन्न होने जा रहा है।
इस पुस्तक विमोचन समारोह में गणमान्य अतिथियों में मुख्य वक्ता के रूप में पंकज सुबीर (वरिष्ठ कथाकार, उपन्यासकार एवं संपादक), डॉ. भारत रावत (प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर), ज्योति जैन (वरिष्ठ लेखिका व अध्यक्ष) तथा स्मृति आदित्य (प्रोफेसर व सचिव) उपस्थित रहेंगे। यह लेखिका का प्रथम काव्य संग्रह है, जो शिवना प्रकाशन से प्रकाशित और इसमें चित्रांकन लेखिका की पुत्री दीया रामचंदानी ने किया है। कार्यक्रम में संचालन डॉ. गरिमा दुबे (लेखिका और सहायक प्राध्यापक) करेंगी।
No comments:
Post a Comment