Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 12, 2025

जम्मू कश्मीर में हुआ क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जन्मोत्सव पर कार्यक्रम



नित्य संदेश ब्यूरो 
जम्मू कश्मीर। भाटा धुरिया, तहसील मेंढर, जिला पुंछ में धनसिंह कोतवाल का जन्मोत्सव मनाया गया। यह पहली शुरुआत थी और इसमें धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के प्रबुद्ध शिक्षक चौधरी अब्बास गुर्जर ने वहां विस्तार से धन सिंह कोतवाल के व्यक्तित्व, कृतित्व के बारे में बताया। 

धनसिंह कोतवाल संघर्ष गाथा और शहादत के बारे में विस्तार बताया कि किस प्रकार धनसिंह कोतवाल के नेतृत्व में 1857 में मेरठ में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आरम्भ हुआ था
अब्बास चौधरी ने अपने उदबोधन में कहा कि वह अपनी टीम के साथ 27 नवंबर को मेरठ में होने वाले धनसिंह कोतवाल जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। आज जम्मू कश्मीर के मुस्लिमो द्वारा धनसिंह कोतवाल का जन्मोत्सव मनाया जाना बड़े गर्व की बात है। 

धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान परिवार से तस्वीर सिंह चपराना चेयरमैन, जीएम बृजपाल सिंह चौहान, पूर्व प्रोफेसर देवेश सिंह शर्मा, प्रोफेसर विवेक त्यागी, प्रोफेसर नवीन गुप्ता, डॉक्टर चरण सिंह लिसाड़ी, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, कैप्टन सुभाष चंद्र, डीएसपी बलेसिंह, पूर्व पार्षद गुलबीर सिंह, प्रधानाचार्य संजीव नागर, डॉक्टर अशोक कुमार, इंजीनियर अनिल कुमार, प्रधान कर्मवीर सिंह, इंजीनियर जगदीश पुट्ठा, जयचंद मुखिया, प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल सिंह आदि ने इस पर खुशी व्यक्ति है

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here