नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रविवार को बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर
कॉलेज में 32वां मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम
में कुल 500 मेधावी छात्रों का सम्मान करने के साथ-साथ समाज की छह विभूतियों को वैश्य
शिरोमणि उपाधि से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने
कहा कि युवा भविष्य हैं, लेकिन कुछ लोग आज के समय गलत रास्ते पर भी हैं। हम देखते हैं
कि आजकल युवा फोन में लॉक लगाकर रखते हैं। ऐसे में अभिभावकों का भी फर्ज है कि वह अपने
बच्चों की गतिविधियों पर भी ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा सही संगत में
है। वैश्य समाज के छात्र जिनको सम्मानित किया गया उनमें मुख्य रूप से 10वीं-12वीं के
छात्र - छात्रांए रहे। इसके साथ साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे समाज के युवाओं
को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देवेंद्र गोयल, रजत गुप्ता, अरुण कुमार, सुशील
कृष्ण गुप्ता, अशोक कुमार मित्तल, प्रमोद गुप्ता, सुशील राजवंशी, गीता जिंदल, सरीता
गुप्ता, गीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इनको दी गई वैश्य शिरोमणि उपाधि
डॉ. संदीप कुमार गर्ग (डायरेक्टर, न्यूटीमा हॉस्पिटल),
नीरज मित्तल (उपाध्यक्ष, व्यापार संघ मेरठ एवं भाजपा नेता), वीरेंद्र कुमार अग्रवाल
(अध्यक्ष, उमेशचंद पद्मावती सरस्वती शिशु मंदिर), डॉ. अरुण कुमार सिंघल, इंजीनियर निखिल
किशोर गुप्ता, गोपाल जानम (शायर एवं कवि)

No comments:
Post a Comment