Breaking

Your Ads Here

Monday, November 24, 2025

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कृत किया



रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर पंचायत के तत्वाधान में मिशन शक्ति के अंतर्गत स्वच्छता में नारी शक्ति का योगदान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें नगर एवं क्षेत्र की सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया।

नगर पंचायत द्वारा सभी प्रतिभागियों को नगर के गांधारी सरोवर प्रांगण में पुरस्कृत किया जिनमें कु मानसी प्रथम, अनन्या द्वितीय, तान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही शगुन, मनजीत कौर, नैना, अनोखी, वंशिका सहित 11 छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी भेंट किए स्वच्छ भारत मिशन के नगर के ब्रांड एंबेसेडर विष्णु अवतार रुहेला ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए बताया कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है बस उन्हें अच्छे अवसर नहीं मिलते अगर बच्चों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिले।

अखिल विद्या समिति टीम तेजस्विनी के संयुक्त तत्वधान में बड़े से बड़े आयोजन करेंगे इस अवसर पर थाने में तैनात एस आई आरती यादव, अध्यक्ष पूनम रुहेला, टीम तेजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वाति चौधरी, कांस्टेबल रीना, ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here