Breaking

Your Ads Here

Monday, November 24, 2025

किठौर में कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग



गुलाम नबी

नित्य संदेश, किठौर। मेन बाजार कपड़ा मार्किट में सोमवार सुबह सवेरे एक दुकान में अचानक आग लग गई, आसपास के लोगों ने दुकान स्वामी को सूचना दी और आग बुझाने में जुटे। आग तो बुझा ली गई परन्तु काफी कीमत का कपड़ा जल गया और खराब हो गया, दुकान स्वामी के अनुसार घटना दुकान में लगे बिजली इनवर्टर के कारण आग लगी है।

 
मिली जानकारी के अनुसार, कस्बे के मेन बाजार में मस्जिद के सामने कस्बा निवासी अब्दुल वहाब की कपड़े की दुकान है । रविवार देर रात दुकान बंद कर घर चले आए थे, सोमवार सुबह सवेरे जब लोग मस्जिद में नमाज के लिए जा रहे थे तो लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख तुरंत दुकान स्वामी को फोन पर सूचना दी और पास के घर से मोटर चलाकर पानी से आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, तब तक आग ने लाखों रुपए कीमत का कपड़ा अपनी चपेट में ले लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here