Breaking

Your Ads Here

Monday, November 24, 2025

गुरुतेग बहादुर के बलिदान को याद किया

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सोमवार को शताक्षी इंटरनेशनल स्कूल चितवाना शेरपुर मेरठ में बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों द्वारा रैली निकाली गयी और नारे लगा कर गुरुतेग बहादुर जी के बलिदान को याद किया गया। 

स्कूल चेयरमैन मोनू तोमर व प्रधानाचार्य वीना चौधरी व उप प्रधानाचार्य सुधीर मावी द्वारा गुरुतेग बहादुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया व बच्चों को उनके बारे में बताया कि उन्होंने किस प्रकार उन्होंने औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई करके अपना बलिदान दिया।सभी ने दिवाली के पर्व पर सहयोग दिया जिसमें शिखा शर्मा,वंदना गुप्ता, मेविश अंसारी, शुभम त्रिपाठी, रेनु धामा, अनुराधा, आरती, षुनांक, दिपांशु, आशा बच्चे बानी नित्या, शिवम, यश, माही, पाखी, शीनू, सृष्टि आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here