नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष कालू
प्रधान के नेतृत्व में किसानों ने तहसील में प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों
ने राजस्व विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के मुददे को प्रमुख्ता से उठाया और रिश्वत लेने
वाले लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
किसानों ने आरोप लगाया कि गांव झटकरी और महादेव के लेखपाल
द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। किसान सील कुमार ने बताया कि संबंधित पटवारी ने
उनसे राजस्व कार्य के नाम पर ढाई हजार की रिश्वत की मांग की। सील कुमार ने इस बातचीत
की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी प्रतिनिधिमंडल के साथ एसडीएम को सौंप दी। एसडीएम उदित नारायण
सेंगर ने कहा कि आरोपों की जांच गंभीरता से करवाई जाएगी और यदि आरोप प्रमाणित पाए गए,
तो संबंधित लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा निलंबन किया जाएगा। एसडीएम ने यह भी
कहा कि राजस्व विभाग में किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस
दौरान अमित चौधरी छबड़िया, जुलकर नैन, बबलू, बिट्टू, श्रीपाल, अंबुज त्यागी, सोनू त्यागी,
अंसुल त्यागी, लवी, जगमाल पाल, रविंदर कुमार, राजन मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment