Breaking

Your Ads Here

Monday, November 24, 2025

विमल कुमार को हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष बनाया


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। पूर्व राज्य सभा सांसद बाबू मुनकाद अली के निर्देश पर बसपा जिला अध्यक्ष मेरठ डॉक्टर सुभाष प्रधान ने ग्राम अमरसिंहपुर निवासी विमल कुमार को हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर मंडल कोर्डिनेटर परबुद जाटव कमलसिंह बौद्ध जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष प्रधान जिला प्रभारी हेमंत प्रधान राजकुमार दुधली विधान सभा प्रभारी कुलदीप गुजर तुमेश मास्टर सुनीत कोकी मवाना प्रेम भाई मीवा राजकुमार लक्ष्मी राजेंद्र मास्टर संजय बढ़ला संजीव मास्टर डॉक्टर रमनदीप सतीश मोरना आरके भारत सतवीर निडावली ने बधाई देते हुए बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का आभार व्यक्त किया इस मौके पर विमल कुमार ने कहा कि मैं बसपा का सच्चा सिपाही बनकर लोगों की सेवा करते हुए पार्टी को मजबूत करूंगा और पार्टी को आगे बढ़ाने में हर समय तैयार रहूंगा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here