Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 22, 2025

मेरठ परिक्षेत्र के जनपदों में चलेगा “ऑपरेशन नकेल” अभियान

 


-यातायात नियमों की अनदेखी और बढ़ती दुर्घटनाओं के दृष्टिगत लिया निर्णय

लियाकत मंसूरी

भास्कर ब्यूरो, मेरठ। यातायात व्यवस्था में सुधार एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मेरठ परिक्षेत्र के चारों जनपदों में “ऑपरेशन नकेल” अभियान शुरू किया गया है। यह निर्णय बढ़ते यातायात दबाव, अव्यवस्थित पार्किंग, यातायात नियमों की अनदेखी और बढ़ती दुर्घटनाओं के दृष्टिगत लिया गया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा यह विशेष अभियान शुरु किया गया है। इसका नेतृत्व डीआईजी खुद करेंगे।


डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि “ऑपरेशन नकेल” के तहत यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित एवं सड़क दुर्घटनाओं हो रही मृत्यु दर पर अंकुश लगाए जाने के लिए रविवार से 30 नवंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन सख्ती से कराया जाएगा। अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। बिना/फर्जी रजिस्ट्रेशन के चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। बिना/फर्जी परमिट एवं परमिट में शर्तों का उल्लघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा। फर्जी ड्राईविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध, सार्वजनिक स्थानों पर बे तरतीब लम्बी अवधि से खड़े करने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान काटे जाएंगे। सडक दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित करना रहेगा।



वाहन चालकों को भेजा जाएगा नोटिस

जिन वाहन चालकों के 05 से अधिक चालान लम्बित है, ऐसे वाहन चालकों को नोटिस भेजा जाएगा। नियत तिथि पर जुर्माना न भरने पर सम्बन्धित वाहन स्वामी/चालक के ड्राइविंग लाइसेन्स के निरस्त कराया जाएगा। जिन वाहन चालकों के वाहनों से एक्सीडेन्ट की घटनाओं से लोग घायल हुए है एवं उनकी मृत्यु हुई है, उनके वाहन स्वामी/चालक के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्त कराए जाएंगे।


शराब पीकर चलाया वाहन तो लाइसेंस होगा निलंबित

बताया कि रेड लाइट का उल्लघंन करना, शराब पीकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना, अपने वाहन को अधिक गति सीमा से चलाने वालों को यातायात अपराध की श्रेणी में रखा गया है, जिनका उल्लंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बन कराया जाएगा। सार्वजनिक मार्गों पर ट्रक, बस आदि खड़ा करने दुर्घटना घटित हो जाती है, ऐसे वाहनों को क्रेन द्वारा उठाकर सीज किया जाएगा।


नई ट्रैफिक क्यू.आर.टी. का हुआ गठन

डीआईजी ने बताया कि शनिवार से नई ट्रैफिक क्यू.आर.टी. गठित कर दी गई है, जो चार पहिया वाहन से ऑपरेट करेगी। इस क्यू.आर.टी. ट्रैफिक टीम में एक टी.एस.आई एवं 04 आरक्षी यातायात नियुक्त होंगे। उक्त ट्रैफिक क्यू.आर.टी. क्षेत्र में आवश्यकतानुसार मूव करेगी तथा क्रेन को साथ लेकर मुख्य मार्गों तथा बाजारों में यातायात व्यवस्था बनाए रखेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here