Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 22, 2025

सरताज के बाद अब माहिर हत्याकांड के खुलासे की उठी मांग



वसीम अहमद

नित्य संदेश, मुंडाली। सरताज हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता के बाद अब माहिर की हत्या का मामला जोर पकड़ने लगा है। इमरान ने बताया कि सरताज की तरह ही उनके चचेरे भाई माहिर की हत्या भी एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी, लेकिन पांच महीने बीतने के बाद भी इस हत्याकांड में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।


उन्होंने कहा कि पुलिस ने सरताज हत्याकांड में जिस तत्परता और पारदर्शिता के साथ काम किया है, उसी तरह माहिर हत्याकांड का खुलासा भी जल्द किया जाना चाहिए, ताकि परिवार को न्याय मिल सके। इमरान ने पुलिस से माहिर हत्याकांड की जांच में तेजी लाने की मांग करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस पर थाना प्रभारी रामगोपाल सिंह ने आश्वासन दिया कि मामला संवेदनशील है और पुलिस टीम इस पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग सामने आने की उम्मीद है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here