-कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी, नागरिकों को
मिलेगी राहत
आरिफ कुरेशी
नित्य संदेश, लावड़। शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में चेयरपर्सन आफताब बेगम की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में कस्बे के बुनियादी ढांचे और सौंदर्यकरण से जुड़े लाखों रुपये के कई अहम प्रस्तावों को सर्वसम्मति से हरी झंडी दे दी गई, जिससे कस्बे के नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बोर्ड मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
जल की गुणवत्ता और सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए
कस्बे में पैजल की पुरानी लाइनें बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न स्थानों
पर नए नलों की स्थापना भी की जाएगी। आगामी सर्दी के मौसम के मद्देनजर, कस्बे के सार्वजनिक
स्थानों और चौराहों पर नागरिकों को ठंड से राहत देने के लिए अलाव की लकड़ी डालने का
प्रस्ताव भी पारित किया गया है। चेयरपर्सन आफताब बेगम ने बताया कि कस्बे में जिन घर
व दुकानों में पानी का कनेक्शन नहीं है, उन पर शुल्क नहीं लगाया जाए। यह मांग करते
हुए एक लेटर बनाकर जनता के हित में शासन को भेजेंगे। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने
बताया कि इन सभी प्रस्तावों पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि कस्बा वासियों
को इनका लाभ समय पर मिल सके।
तिरंगा लाइटिंग से जगमगाएगा कस्बा
पूरे कस्बे के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर तिरंगा थीम
वाली विशेष लाइटिंग लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। यह पहल न केवल कस्बे की सुंदरता
बढ़ाएगी, बल्कि राष्ट्रीय पर्वों के दौरान एक विशेष माहौल भी तैयार करेगी। कस्बे के
10 प्रमुख कब्रिस्तानों और श्मशानों में बेहतर और आधुनिक आई मार्क लाइटें लगाने का
प्रस्ताव भी स्वीकृत हुआ। इससे इन स्थानों पर रात के समय आवागमन और व्यवस्था में सुविधा
होगी।
बोर्ड मीटिंग में ये रहे मौजूद
बोर्ड मीटिंग से यह स्पष्ट है कि नगर पंचायत क्षेत्र के
समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान चेयरपर्सन आफताब बेगम, अधिशासी
अधिकारी मनोज कुमार, चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरेशी, सभासद राजेश देवी, सभासद मनोज
गोयल, सभासद रुखसाना, सभासद पिंकी, सभासद मनोहर सैनी, सभासद रहीसा कुरैशी, सभासद यादराम,
सभासद आसिफ, सभासद अयाज, सभासद आरिफ फैजी, सभासद सबिया, आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment