सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव में "भारत दर्शन "और भारतीय संस्कृति, शिक्षा और संस्कारों की मनमोहक झलक प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सूरज डामोर (रिटायर्ड IAS) ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। स्कूल की डायरेक्टर शोभना अटूट ने कहा कि बच्चों ने मंच पर भारत की विविध संस्कृति को सुंदर रूप में प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। प्राचार्य सावित्री चौरसिया ने अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए बताया कि बच्चों की मेहनत और अनुशासन ही इस आयोजन की सफलता का प्रमुख कारण है।
रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित यह सांस्कृतिक प्रस्तुति नृत्य, संगीत, लोककलाओं और पारंपरिक परिधानों की अद्भुत श्रृंखला से सजी रही, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों से सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment