-व्यापारी के नौकर से की थी लूट, पुलिस ने एक लाख रुपये
किए बरामद
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गत दिनों हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया। थाना
परीक्षितगढ़ पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में चार लुटेरों को गिरफ्तार कर
लिया गया, जिनमें से लूट की घटना में वांछित एक लुटेरा दौराने पुलिस मुठभेड़ में घायल
हो गया। बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल,
लूट की स्कूटी तथा लूटे गए एक लाख रुपए बरामद कर लिए गएI
स्वाट टीम के प्रभारी अखिलेश कुमार गौड ने बताया कि मुखबिर
की सूचना पर परीक्षितगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। लूट की घटना में फरार
चल रहे यश सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी संजय विहार कॉलोनी थाना भावनपुर, विपिन पुत्र
रविन्द्र, ललित पुत्र प्रमोद निवासीगण ग्राम भटीपुरा थाना किठौर एवं विशाल पुत्र सुभाष
निवासी ग्राम लूम्ब थाना छपरौली बागपत हाल पता उत्तराखण्ड कॉलोनी थाना भावनपुर को मुठभेड़
के दौरान गिरफ्तार किया गया।
लुटेरों ने पुलिस पार्टी पर किया फायर
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस द्वारा पूठी नहर पर गस्त व चेकिंग
की जा रही थी, तभी चार बदमाश, जो दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर सवार थे, पुलिस पार्टी
पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में यश सैनी के बाएं
पैर में गोली लगी, जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, दो
मोटरसाइकिल, लूट की स्कूटी नीले रंग की एक्टिवा तथा लूटे गए एक लाख रुपए बरामद हुए।
यश सैनी को उपचार के लिए सीएचसी परीक्षितगढ़ भेजा गया है।
18 नवंबर को हुई थी घटना
गत 18 नवंबर विपिन
कुमार पुत्र लख्मीचन्द निवासी मवाना बस स्टैण्ड हीरा बैण्ड वाली गली कस्बा व थाना परीक्षितगढ़
ने तहरीर दी थी। बताया कि उनके नौकर शेर मोहम्मद को रोककर चार अज्ञात बदमाशों ने उनकी
स्कूटी व ₹1,50,000 की राशि लूटकर भाग गए है। विवेचना के दौरान यश सैनी, विपिन, ललित
और विशाल का नाम प्रकाश में आया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम
स्वाट टीम के प्रभारी अखिलेश कुमार गौड , थानाध्यक्ष परीक्षितगढ़
सुदीश सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक बिजेन्द्र सिह यादव, उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, उप
निरीक्षक अजय कुमार शर्मा राय, उप निरीक्षक शिवम राय, उप निरीक्षक कुलदीप कुमार यादव,
उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक रामनरायण, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, हैड
कांस्टेबल अब्दुल कासिम, हैड कांस्टेबल धर्मेन्द्र हुड्डा, हैड कांस्टेबल विजय कुमार,
हैड कांस्टेबल शक्ति सिंह, हैड कांस्टेबल अरुण कुमार, हैड कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल
सुमित कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल पंकज कुमार,
कांस्टेबल भूपेन्द्र कुमार एवं कांस्टेबल चालक शहजाद खान।

No comments:
Post a Comment