Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 23, 2025

रोडवेज बस ने स्कूटी में मारी टक्कर, व्यापारी की मौत

 


आरिफ कुरेशी

नित्य संदेश, दौराला। देर रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यापारी की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना टोल प्लाजा के पास हुई थी।


भराला निवासी सन्नी अपनी स्कूटी से सिवाया टोल प्लाजा के पास परचून का सामान लेने जा रहा था, तभी एक रोडवेज बस ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल सन्नी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। रविवार सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अविवाहित था। 


मृतक के भाई रवि शर्मा के अनुसार, सन्नी घर पर ही परचून की दुकान चलाता था। वह शुक्रवार को दुकान के लिए सामान लेने जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here