नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सदर तहसील में पांचाली गांव की सरकारी जमीन को लेकर
भाकियू इंडिया का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को भी जारी रहा। किसानों का कहना है कि
जब तक हमारे द्वारा दिए गए 12 बिंदुओं पर जांच होकर हमें उसका निर्णय नहीं मिलता, यह
धरना जारी रहेगा।
पांचली गांव के पूर्व प्रधान पति ने बताया कि एसडीएम दीक्षा
जोशी ने वार्ता की थी, जिसमें उन्होंने पूछा यह धरना कब तक चलेगा। उसके बाद हमने कहा
कि जब तक समस्या दूर नहीं होती। तो उन्होंने कहा साफ शब्दों में यह कह दिया कि समस्या
तो तुम्हारी खत्म नहीं होगी। किसानों ने कहा कि हम जो भी लोग यहां है, उनका कोई निजी
स्वार्थ इस मुद्दे पर नहीं है। यह जमीन सरकारी है और हम सिर्फ यह प्रयास कर रहे हैं
कि जिन भू माफियाओं द्वारा इसपर कब्जा किया गया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हों और
जमीन कब्जा मुक्त की जाए। किसानों ने कहा कि तहसील अधिकारियों से लेकर जांच करने वाले
तक हर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त है, जिस प्रकार लेखपाल रिश्वत लेते हुए पकड़े जाते
है, वो भी गरीब किसानों के मामले में तो इसमें तो 150 करोड़ की जमीन का मामला है।
27 नवंबर को महापंचायत
किसानों ने बताया कि हमारी मांगे अगर पूरी नहीं होती है
तो हम 27 नवंबर को महापंचायत करेंगे। अधिकारियों की मिलीभगत से बहुत सी ऐसी जगह हैं,
जहां भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है। लेकिन शहीदों के इस गांव में हम ऐसा
नहीं होने देंगे।

No comments:
Post a Comment