नित्य संदेश ब्यूरोूा
सरूरपुर। ग्राम जसड सुल्ताननगर में अवैध मिट्टी खनन का
मामला अब गंभीर रूप लेता दिखाई दे रहा है। गांव के ही किसान कमरूददीन पुत्र मोमीन ने
उप जिलाधिकारी सरधना को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी भूमि खसरा संख्या
897 के बिल्कुल बराबर वाले खेत में गांव निवासी राबिया पत्नी गय्यूर द्वारा लंबे समय
से अवैध तरीके से मिट्टी की खुदाई कराई जा रही है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, लगातार खनन के कारण उनके खेत की ऊँचाई तेजी से कम हो रही है, जिससे भूमि की उर्वरता पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। इस अवैध खनन का सबसे बड़ा नुकसान उनकी गन्ने की तैयार फसल को हुआ है, जो अब आधे से अधिक हिस्से में बर्बाद हो चुकी है। कमरूददीन ने बताया कि उन्होंने राबिया एवं उसके सहयोगियों को अवैध खुदाई रोकने के लिए कहा तो उन्होंने किसान के साथ गाली-गलौज, धमकी और फौजदारी व्यवहार किया। विपक्षी पक्ष ने उन्हें एक फर्जी कागज दिखाकर सरकारी अनुमति होने का भ्रम भी पैदा करने की कोशिश की, जबकि हकीकत यह है कि मिट्टी खनन के लिए कोई अनुमति जारी नहीं हुई है।
किसान का कहना है कि उन्होंने इस पूरे प्रकरण की सूचना तत्काल पुलिस
को सूचना दी, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने से विपक्षी पक्ष और अधिक
दबंगई के साथ मिट्टी निकाल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी
कटान का जाल तेजी से फैल रहा है, जिससे जमीन का स्वरूप ही नहीं बदल रहा, बल्कि किसानों
की मेहनत भी मिट्टी में मिल रही है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ही इस समस्या को रोक
सकती है।

No comments:
Post a Comment