Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 26, 2025

एनसीसी डे समारोह में किया गया देशभक्ति का अनूठा प्रदर्शन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन में बुधवार को एनसीसी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी कैडेट्स द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


यह समारोह कमांडिंग ऑफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर तथा एडम ऑफिसर मेजर ऋजु रावत के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। एनसीसी अधिकारियों ने अपने संबोधन में एनसीसी के गौरवशाली इतिहास, उसके उद्देश्यों तथा राष्ट्र निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कैडेट्स ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेकर एनसीसी के मूल मंत्र “एकता और अनुशासन” को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया। एनसीसी डे के इस सफल आयोजन ने कैडेट्स में देशभक्ति, सेवा-भावना और अनुशासन की भावना को और अधिक सशक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here