विश्वास राणा
नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर ’’भारतीय संविधान राष्ट्रीय एकता अखण्डता एवं सामाजिक न्याय का संवाहक’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का शानदार आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए प्रख्यात सामाजिक
कार्यकर्ता एवं संविधान विशेषज्ञ अंकिता सिंह समेत एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ कानूनविदो
ने प्रतिभाग करते हुए भारतीय संविधान को ’’अनेकता में एकता’’ का आधार बताते हुए इसे
राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व सामाजिक न्याय का आधारस्तम्भ करार दिया। शुभारम्भ मुख्य
अतिथि अंकिता सिंह, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विनीत
सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार डा. मधु चतुर्वेदी, कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डेय, डा. राजेश
सिंह, आईबीएम से ध्रुव चौधरी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित
करके किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय हरदीप सिंह, प्रो. पीयूष
पाण्डेय, डा. मधु चतुर्वेदी आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर एकेडमिक डा. राजेश सिंह, डा. नीतू
पंवार, डा. सुमन कुमारी, डीन लॉ डा. राजवर्द्धन सिंह, डीपी सिंह, डा. योगेश्वर शर्मा,
डा. दर्पण कौशिक, डा. स्नेहलता, डा. आशुतोष, डा. एसके श्रीवास्तव, एसएस बघेल, अरूण
गोस्वामी, मारूफ चौधरी, मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास
राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment