नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्रांति नायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ द्वारा
धन सिंह कोतवाल जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रमों के तहत जनयात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य
अतिथि महापौर हरिकांत अहलूवालिया रहें। कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रपति पदक से अलंकृत
सरबजीत सिंह कपूर एवं धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना ने
संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जनयात्रा का शुभारंभ कराया।
जनयात्रा का धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा कमिश्नरी चौराहे से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक पूर्वी कचहरी मार्ग होते हुए ईव्ज चौराहा, खैर नगर चौराहा, जली कोठी से शहीद स्मारक पर धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर जाकर समापन हुआ। मुख्य अतिथि हरिकांत अहलूवालिया ने धनसिंह कोतवाल अमर रहे का जय घोष करके अपने उद्बोधन में कहा कि वीर सपूत धनसिंह कोतवाल को समर्पित जनयात्रा में आकर मै गोरन्वित हूं, इस जन्मोत्सव सप्ताह द्वारा जो एक करोड़ ज्ञात-अज्ञात क्रांतिकारियों को नमन करने की परंपरा का शुभारंभ हुआ है, उसका मैं स्वागत करता हूं।
जनयात्रा में प्रोफेसर देवेश चंद शर्मा, पूर्व
डीएसपी बले सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार चौधरी, सत्येंद्र भड़ाना, ललित शर्मा, राजीव खटीक
प्रधानाचार्य, देशपाल प्रधानाचार्य, संत कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य राजीव, संजीव नागर
एवं पूर्व पार्षद गुलबीर सिंह आदि मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment