Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 23, 2025

व्यापक डोर–टू–डोर जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया



नित्य संदेश ब्यूरो

किठौर। क्षेत्र के ग्राम राधना इनायतपुर में जमाअत ए इस्लामी हिन्द की स्थानीय इकाई द्वारा “आदर्श पड़ोस – आदर्श समाज” अभियान के तहत रविवार को व्यापक डोर–टू–डोर जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान में कार्यकर्ताओं ने घर–घर जाकर पम्पलेट वितरित किए और लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर समाज में आपसी भाईचारे, सह-अस्तित्व और पड़ोसी हक़ूक की अहमियत पर विस्तार से बातचीत की।


अभियान का नेतृत्व अमीर-ए-मुकामी मास्टर जलीश ने किया। उनके साथ टीम में डॉ. फरहत, डॉ. फरागत अली, इंजीनियर वसीम अख़लाक, इंजीनियर नौशाद तथा डॉ. ज़ाकिर हुसैन शामिल रहे। टीम ने ग्रामीण मोहल्लों, बाजार और मुख्य गलियों में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर बताया कि एक आदर्श पड़ोस ही आदर्श समाज की बुनियाद है। कार्यकर्ताओं ने लोगों को यह संदेश दिया कि ज़रूरतमंद पड़ोसियों की मदद, बुज़ुर्गों की देखभाल, सामाजिक सौहार्द, मोहल्लों की सफ़ाई और एक-दूसरे के प्रति सम्मान—समाज को मजबूत और शांतिपूर्ण बनाते हैं। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया और कई स्थानों पर लोगों ने पर्चे ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए अभियान की सराहना की।


टीम सदस्यों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य छोटी-छोटी सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास दिलाना है, जिनसे मोहल्लों में आपसी प्यार, सहयोग और समझ बढ़ती है। जमाअत ए इस्लामी हिन्द ने आगे भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here