नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। दौराला कस्बे से 21 वर्षीय युवक समीर 6 नवंबर को
लापता हो गया। वह अपने मामा के घर सरधना जाने के लिए स्कूटी से निकला था, लेकिन वहां
नहीं पहुंचा। उसकी स्कूटी सरधना गंग नहर के पास लावारिस हालत में मिली है।
जानकारी के मुताबिक, समीर पुत्र महराजुद्दीन शरीफ अख्तर
गत 6 नवंबर को सुबह करीब 11:30 बजे अपनी स्कूटी (रजि.नं. UP-15 EP 2868) से घर से निकला
था। जब वह मामा के घर नहीं पहुंचा और उसका फोन बंद मिला, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू
की। तलाश के दौरान, परिवार के सदस्यों को समीर की स्कूटी सरधना गंग नहर पर खड़ी मिली।
आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद
परिवार ने गंग नहर के आसपास भी समीर को तलाशा। समीर के पिता महराजुद्दीन ने शनिवार
को थाने में बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी है। तहरीर में समीर का हुलिया बताया गया
है।
परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस गंग नहर में तलाश करने
में उनकी मदद नहीं कर रही है। वे निजी गोताखोरों और अन्य माध्यमों से खुद ही समीर की
तलाश कर रहे हैं। इस संबंध में सरधना थाने के दौराला पुल पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार
ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक स्कूटी पर तेजी से आता और उसे ठीक से खड़ा
करके चला जाता दिख रहा है। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला है। उन्होंने यह भी कहा
कि पुलिस परिवार की हर संभव मदद कर रही है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment