नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संस्थापक सदस्य रहे सागर लिसाड़ी ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद रविवार को लिसाड़ी गांव में अपने लगभग 200 समर्थकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अपनी आगे की राजनीतिक रणनीति और संगठन निर्माण को लेकर चर्चा की।
बैठक के दौरान सागर लिसाड़ी ने कहा कि अब "नई दिशा
और साफ राजनीति" का समय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने विचार साझा करते हुए
बताया कि आने वाले समय में क्षेत्र की जनता के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी और जनआंदोलन
को नई ऊर्जा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि सागर लिसाड़ी ने 2 नवंबर को आजाद समाज पार्टी
से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय हरित और जिलाध्यक्ष चरण
सिंह पर जिला पंचायत चुनाव से पहले एक प्रत्याशी से रुपये लेने का आरोप लगाया था, जिसके
बाद उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया था। सागर लिसाड़ी ने अपने समर्थकों को बताया
कि वे जल्द ही अपनी नई राजनीतिक दिशा की घोषणा करेंगे। बैठक में उपस्थित स्थानीय कार्यकर्ताओं
ने भी अपने विचार रखे और भविष्य की रणनीति में साथ देने का संकल्प दोहराया।

No comments:
Post a Comment