नित्य संदेश ब्यूरो
दौराला। शनिवार को कोऑपरेटिव सोसाइटी दौराला चेयरमैन राहुल चौधरी के नेतृत्व में संचालक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आठ संचालकों ने भाग लिया, जिसमें सोसाइटी के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई।
चेयरमैन राहुल चौधरी ने सभी संचालकों के साथ मिलकर सोसाइटी के आगामी लक्ष्यों, किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से सोसाइटी को और अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने पर जोर दिया। सभी संचालकों ने मिलकर सोसाइटी के विकास और किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस दौरान ओमवीर मास्टर, विनोद नंबरदार, राजेंद्र हरवीर, महिपाल धर्मपाल, जयवीर चौधरी, सुरेंद्र सिंह, मनोज सरदार, विनोद चौधरी, चांद वीर ठेकेदार, संजीव कुमार, वासु नेहरा, विशाल चौधरी, राहुल चौधरी (चेयरमैन), मुकेश कुमार (सचिव), मसूद मीठेपुर, बाबू उर्फ आरिफ रिजवी, ओम प्रकाश अझोता, सुमेश शर्मा सुरानी, रवि चौधरी, मोहित चौधरी मछरी, मिथिलेश पनवाड़ी, पारूल चौधरी नयागांव आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment