नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लापरवाही और अव्यवस्था को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। शनिवार सुबह इलाज और दवाई लेने पहुंचे स्थानीय युवक साकिब चौहान ने अस्पताल की हालत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया।
वीडियो में युवक ने दावा किया कि सुबह करीब 10 बजे अस्पताल पहुंचने पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। मरीज इलाज और दवाइयों के लिए लाइन में बैठे थे, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने डॉक्टरों के आने का कोई निश्चित समय नहीं बताया। करीब 11 बजे डॉक्टर पहुंचे, तब तक मरीजों की भीड़ लग चुकी थी। साकिब चौहान ने बताया कि जब उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को कैमरे में रिकॉर्ड करना चाहा तो कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और धमकी दी कि मोबाइल तोड़ देंगे। उनका आरोप है कि अस्पताल में स्टाफ का रवैया मरीजों के प्रति बेहद लापरवाह है, और गरीबों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।
सीएचसी प्रभारी डॉ. राघो सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “अस्पताल में 24 घंटे एक डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद रहता है। शिकायतकर्ता युवक अस्पताल के अंदर बिना अनुमति गया और दर्द की ट्यूब लेने की कोशिश कर रहा था। रोकने पर उसने वीडियो बना लिया।”
No comments:
Post a Comment