> प्रबन्ध निदेशक ने रेजीडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधियों की बिजली से संबंधित समस्याए सुनी और अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए
नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। प्रबन्ध निदेशक रवीश गुप्ता ने फोनरवा (FONRWA) आफिर सेक्टर 52 मे रेजीडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में सीधा संवाद किया।
प्रबन्ध निदेशक ने रेजीडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधियों की बिजली से संबंधित समस्याए सुनी। रेजीडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बिजली संबंधी समस्याओं पर गंभीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक मे आर०डब्ल्यू०ए० प्रतिनिधियों ने एल०टी० लाईन एवं केबिल अन्डरग्राउड करने, जर्जर पोल बदलने आदि समस्याओं से प्रबन्ध निदेशक को अवगत कराया। प्रबन्ध निदेशक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया की विद्युत आपूर्ति से संबंधित सभी समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि जर्जर तार, जर्जर पोल जैसी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए जिससे उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए की आर०डब्ल्यू०ए० के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए, नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाए, जिससे उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तरण सुनिश्चित किया जा सके।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि बिजली सुदृढीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए रिवेम्पड ड्रिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम एवं बिजनेस प्लान के तहत, विद्युत व्यवस्था मे बडा ट्रान्सफार्मिग चेंज आऐगा। नोएडा क्षेत्र में उपभोक्ताओं को अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाऐगी, नोएडा शहर मे बिजली सुदृढीकरण एवं आधुनिकीकरण के तहत 33/11 केवी नये विद्युत उपकेन्द्र बनेगें, विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की जाऐगी, जर्जर तार, केबिलों को बदला जाऐगा, पुरानी ट्राली ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाऐगें, स्काडा टेक्नोलॉजी के उपयोग से कन्ट्रोल रूम से ही ऑन लाईन फाल्ट का पता लग जाऐगा। फाल्ट पता लगने पर अनुरक्षण टीम द्वारा फाल्ट तत्काल ठीक कर, विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। स्काडा टेक्नोलाजी से उपभोक्ताओं को ट्रिंपग फी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, नोएडा शहर मे उपभोक्ताओ को लो वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि समस्याओ से निजात मिलेगी।
बैठक मे संजय कुमार जैन (मुख्य अभियन्ता नोएडा क्षेत्र, नोएडा), योगेन्द्र शर्मा (अध्यक्ष फोनरवा), के०के० जैन (सचिव फोनरवा), विवेक पटेल (अधीक्षण अभियन्ता (तक०), रितेश आनन्द (अधीक्षण अभियन्ता (वा०), सोनम सिंह (स्टाफ आफिसर), निशान्त नवीन (अधिशासी अभियन्ता (तक०) 33 केवी), सुभाष चन्द (33 केवी स्टेडियम), पारूल कैमिया, नितिन कुमार जायसवाल (अधिशासी अभियन्ता 11 केवी एक्सप्रेस-वे), प्रशान्त सिंह (अधिशासी अभियन्ता), शिवम त्रिपाठी (अधिशासी अभियन्ता) आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment