अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। कस्बे में शुक्रवार की रात्रि बाजार में दुकानों से चोरों द्वारा सामान व नगदी चोरी कर ली गई।बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए। व्यापारियों ने चोरों के खिलाफ बहसूमा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी है।
बता दें कि शुक्रवार देर रात्रि बहसूमा कस्बे में मुख्य बाजार में चोरों द्वारा चार दुकानों से सामान चोरी व नगदी चुरा ली गई। शनिवार सुबह दुकान पर पहुंचे व्यापारियों को इसकी जानकारी हुई। बाजार के व्यापारी इकट्ठा होकर बहसूमा थाना पहुंचे और चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment