अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सकिश्त में रविवार को एकदिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।
टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधान पद के भावी उम्मीदवार प्रविंद्र कुमार उर्फ जैन साहब व वरिष्ठ पत्रकार मनोज खगवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया जिसने दर्शकों को प्रभावित किया उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया टूर्नामेंट में हो रहे मैचों के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है वही खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को रोमांचक बनाया आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है। इस अवसर में बड़ी संख्या में ग्राम वासी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment