Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 22, 2025

मुजफ्फरनगर का लुटेरा शौकत मेरठ आकर करता था लूट

 


-25 हजारी को पल्लवपुरम पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर किया लंगड़ा

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चेन लूट की घटना में फरार चल रहे 25 हजारी ईनामी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई थाना पल्लवपुरम पुलिस व स्वाट टीम नगर ने संयुक्त रूप से की। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके कब्जे से छिनैती की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस, आभूषण बरामद किए गए हैं।


थाना पल्लवपुरम के प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस लावड़ रोड प्लाईओवर के पास चेकिंग कर रही थी। सूचना थी कि चेन स्नैचिंग करने वाला 25,000 रुपये का ईनामी शौकत अली उर्फ मोनी पुत्र मुस्तकीम निवासी इस्लामनगर खतौली जनपद मुजफ्फरनगर संदिग्ध दिखने पर युवक को रोका गया, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया, मुठभेड़ के दौरान लुटेरे के पैर में गोली लगी और घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान शौकत अली द्वारा बताया गया कि वर्ष 2013 मेरे द्वारा चेन स्नैचिंग पहली वारदात की गयी थी, तब से लगातार मैं स्नैचिंग और लूट की वारदात अकेला ही कर रहा हूँ।


ये बोला चेन लुटेरा

मैं मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ व सम्पूर्ण एनसीआर क्षेत्र में लगातार चेन स्नैचिंग की घटनाएं कर रहा हूँ। पुलिस द्वारा मुझे कई बार जेल भी भेजा जा चुका है। इस बार करीब 08 माह पूर्व जेल से छूटने के बाद मेरे द्वारा मेरठ में 06 नवंबर को चेन स्नैचिंग की 02 घटना को अंजाम दिया गया।


होटलों में करता था मौज

पूछने पर यह भी बताया कि मैं घटना करने के बाद खजूरी पुस्ता दिल्ली के पास आभूषण खरीदने वाले लोग मिलते थे, जिन्हें चेन बेच देता हूँ। पैसे लेकर होटलों में रहता हूँ और बेची हुई लूट की चेन के पैसों से ऐस मौज करता हूँ। आज मैं फिर से चेन लूटने के उद्देश्य से मेरठ आया था।


गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम

थाना पल्लवपुरमः- प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक शीलेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक शुभम, उप निरीक्षक प्रियांस शुक्ला, उप निरीक्षक रोहित, हेड कांस्टेबल नीरज शर्मा, हेड कांस्टेल रविन्द्र कुमार 


स्वाट टीम नगरः- उप निरीक्षक मनीष शर्मा (प्रभारी स्वाट टीम), हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा, आरक्षी पकंज कुमार, आरक्षी विशाल सोंलकी, आरक्षी अनुज कुमार, आरक्षी दुष्यन्त यादव।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here