-पंजाबी पॉप सिंगर हैप्पी शर्मा ने बॉलीवुड एवं पंजाबी
गानों पर प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं को झूमने पर किया मजबूर
विश्वास राणा
नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में पिछले पाँच दिनों से चली आ रही वार्षिक स्पोर्टस एवं कल्चरल मीट ’’एसवीयू ओयसिस-2025’’ का शानदार समापन हो गया। खेल महाकुम्भ में विवि की दस टीमों ने भाग लिया। इसके अलावा अलग-अलग जनपदों के शिक्षण संस्थानों की तीन दर्जन टीमों के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिन्होंने अलग-अलग स्र्पधाओं में दमदार प्रदर्शन किया और सौ से अधिक मेडल एवं ट्रॉफी प्राप्त की।
समापन समारोह पर ’’आउट ऑफ रेंज’’ फेम मशहूर पंजाबी सिंगर
हैप्पी शर्मा ने एक से बढ़कर एक पंजाबी एवं बॉलीवुड गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर समारोह
को यादगार बना दिया। मेजर ध्यानचंद ओपन खेल परिसर में ’’खेल महाकुम्भ’’ वार्षिक
स्पोर्टस मीट ’’एसवीयू ओयसिस-2025’’ का समापन समारोह हुआ। प्रति कुलाधिपति डा. राजीव
त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, कल्चर कमेटी की चेयरमैन डा. मधु चतुर्वेदी,
कुलसचिव डा. पीयूष कुमार पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके
किया। इस अवसर पर संयोजक डा. नीतू पंवार, डा. सुमन कुमारी, डा. ऐना ऐरिक ब्राउन,
डा. राजवर्द्धन, डा. ओमप्रकाश गोसाई, डा. अश्विन सक्सेना, डा. एसके श्रीवास्तव, डा.
योगेश्वर शर्मा, डा. थॉमस, डा. मोहित शर्मा, डा. दर्पण, डा. स्नेहलता, डा. शिल्पा रैना,
डा. आसिया, डा. सहर्ष, डा. आकाश, डा. आशुतोष, डा. रीना जोशी, डा. ज्योति, डा. मंजरी
राणा, अनुषा कर्णवाल, एसएस बघेल, तरूण कम्बोज, कनिष्क त्यागी, डा. श्रीराम गुप्ता,
मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
इस तरह रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन
टग ऑफ बार में एसवीयू-बी टीम के लवजीत सिरोही, रोबिन,
प्रियांशु, सिद्धांत, कबड्डी टीम में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साईंस-एसवीयू के सूजल, जासा,
कुलजीत, बॉलीवाल टीम में एसवीयू मिक्स टीम के आदि, लवजीत सिरोही, मनु शर्मा, जतिन,
बेडमिंटन डबल टीम में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के जगवेश और आदि यादव, 100 मी. पुरूष दौड
में स्कूल ऑफ फार्मेसी के गुलजार प्रथम और निखिल द्वितीय स्थान, स्किपिंग में स्कूल
ऑफ लॉ के चर्चित द्वितीय स्थान आदि विजेता रहे। कल्चरल कार्यक्रम में रंगोली में
स्वेता, अंजिल, डक्यूमेंटरी मेकिंग में ज्योति यादव, मेहंदी में भूमिका, डिबेट कम्पटीशन
में अर्पित गौतम, क्वीज कम्पटीशन में अलतमस, कासिम, पोस्टर कम्पटीशन, स्कैचिंग और पेंटिंग
में अफशा, मतीन आदि प्रथम स्थान पर रहे।


No comments:
Post a Comment