नित्य संदेश ब्यूरो
ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा विश्व एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस के बढ़ते खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना था।
प्रधानाचार्य डॉ मयंक कुमार शुक्ला ने बताया कि एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस एक ऐसी स्थिति है जहां जीवाणु, वायरस, फंगी और अन्य रोगाणु एंटीमाइक्रोबियल दवाओं के प्रभाव का प्रतिरोध करने लगते हैं। इससे इन दवाओं की प्रभावशीलता कम हो जाती है और रोगों का इलाज मुश्किल हो जाता है। जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को जागरूक किया गया।
डा मधुरेंद्र सिंह राजपूत (विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग) ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस के कारणों और इसके प्रभावों पर चर्चा की। उन्होंने एंटीमाइक्रोबियल दवाओं के उचित उपयोग के महत्व पर जोर दिया तथा समझाया और लोगों को जागरूक किया कि वे इन दवाओं का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करें अनावश्यक रूप से न करें।
डा देशानिधि सिंह (सह आचार्य माइक्रोबायोलॉजी विभाग) ने बताया कि
- एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट है।
- एंटीमाइक्रोबियल दवाओं का अधिक उपयोग और दुरुपयोग इसके मुख्य कारण हैं।
- एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस को रोकने के लिए हमें प्रभावी एवं कारगर दवाओं का उचित उपयोग करना होगा।
- कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई सुझाव दिए।
डा योगेंद्र सिंह (सहायक आचार्य माइक्रोबायोलॉजी विभाग) ने बताया कि* विश्व एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस के खतरे के बारे में जागरूक किया गया और इसके प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित किया गया। हमें प्रभावी दवाओं का उचित उपयोग करना होगा ताकि हम इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट को रोक सकें।
डा पूजा गुप्ता (सहायक आचार्य माइक्रोबायोलॉजी विभाग) ने कार्यक्रम का सफल संयोजन किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य ने डा मधुरेंद सिंह राजपूत विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग एवं उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसार पर प्रधानाचार्य डॉ मयंक कुमार शुक्ला, डा मधुरेंद सिंह राजपूत, डा देशनिधि सिंह, डा अभिजात कुलश्रेष्ठ, डा रजनी रतमेले, डा योगेंद्र सिंह, डा पूजा गुप्ता,डॉ अमीरुल हसन आमिर डॉ अंकित ,सीनियर जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक तथा कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment