Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 19, 2025

मवाना रोड अब होगी तीन मीटर चौड़ी, 39.21 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

 


-सड़क की चौड़ाई एक ओर सात मीटर है, जिसे बढ़ाकर किया जाएगा 8.5 मीटर

नित्य संदेश ब्यूरो

मवाना। मवाना रोड के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की लंबे समय से प्रतीक्षित परियोजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग की 39.21 करोड़ रुपये की इस योजना को वित्तीय व्यय समिति (EFC) ने अपनी स्वीकृति दे दी।


परियोजना के तहत कमिश्नरी आवास चौराहा से यशोदा कुंज कॉलोनी तक 5.50 किमी लंबे हिस्से को तीन मीटर और चौड़ा किया जाएगा। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई एक ओर सात मीटर है, जिसे बढ़ाकर 8.5 मीटर किया जाएगा। अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि शासनादेश जारी होने के बाद 45 दिनों के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। कसेरूखेड़ा नाले से यशोदा कुंज तक अतिक्रमण हटाने में नगर निगम और मेडा की सहायता ली जाएगी।


चौड़ी सड़क से मिलेगी जाम से राहत

पीडब्ल्यूडी के अनुसार, इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 20 हजार वाहन गुजरते हैं, जिससे कसेरूखेड़ा पुलिया क्षेत्र में अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। सड़क चौड़ीकरण के बाद इस समस्या से काफी राहत मिलेगी। परियोजना में सड़क निर्माण के साथ बिजली और पेड़ों का स्थानांतरण, यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि सभी कार्य शामिल किए गए हैं।


इन कॉलोनियों को मिलेगा सीधा लाभ

मेडा के अधिशासी अभियंता पवन भारद्वाज ने बताया कि 11 केवी केबल हटाने पर 13 लाख रुपये और 33 केवी केबल हटाने पर 29 लाख रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं। इस चौड़ीकरण से गंगानगर, डिफेंस कॉलोनी, रक्षापुरम, अम्हेड़ा, कसेरू बक्सर, कसेरूखेड़ा और राधा गार्डन समेत आसपास के इलाकों के हजारों निवासियों को बेहतर यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here