Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 19, 2025

लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर समाप्त, छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों ने किया प्रभावित

अमर चौहान
नित्य संदेश, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क–II स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। शिविर में बी.एड. के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने बढ़–चढ़कर भाग लेते हुए नेतृत्व, अनुशासन और सेवा के विभिन्न आयामों का अनुभव किया।

समापन समारोह में संस्थान की डायरेक्टर डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी, चेयरमैन मनोहर थिरानी, हिंदुस्तान स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के स्टेट कमिश्नर श्री विवेक तरार, प्रिंसिपल डॉ. ए. के. शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. विजय परमार सहित शिक्षण संकाय एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। (ए.एस.ओ.सी) अंकित चौधरी ने बताया कि “सच्चा स्काउट-गाइड वही है जो समाज और राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से कार्य करे।” तीन दिनों के दौरान प्रशिक्षुओं को स्काउट-गाइड का इतिहास, विभिन्न चिन्हों का महत्व, तालियों के प्रकार, ध्वजारोहण की प्रक्रिया, दल संचालन एवं टीम वर्क के गुणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

शिविर संचालक अभिषेक माथुर के नेतृत्व में प्रशिक्षुओं ने अंतिम दिन विभिन्न भारतीय राज्यों की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए स्टॉल सजाए तथा पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की, जिसका मुख्य अतिथियों ने निरीक्षण कर सराहना की। सीमित संसाधनों में की गई रचनात्मक सजावट छात्रों के नवाचार और कौशल का उत्कृष्ट उदाहरण रही।

विभागाध्यक्ष डॉ. विजय परमार ने कहा कि स्काउट-गाइड आंदोलन विश्वभर में भाईचारे, सहयोग और सेवा की भावना को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के योगेश प्रताप सिंह, मोनिका गुलाटी, ममता खेड़ा एवं दुर्गपाल सिंह चौहान सहित संस्थान के सभी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here