नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। छात्र नेता विजित तालियान के नेतृत्व मे मेरठ कॉलेज
के मंगल पांडेय पार्क पर एक छात्र पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें बहुत संख्या में छात्रों
ने हिस्सा लिया व नारेबाजी करते हुए पार्क में बैठकर पंचायत शुरू की।
छात्रों ने नए सत्र में आ रही समस्याओं को प्रमुखता से
उठाया। विजित तालियान ने बुढ़ाना में छात्र उज्जवल राणा के आत्मदाह प्रकरण को उठाते
हुए प्राइवेट कॉलेजों की चल रही खुलेआम लूट-खसोट व मनमानी को लेकर अपनी बात रखी। एक
आंदोलन प्राइवेट कॉलेजों के खिलाफ चलाने की बात छात्रों से कही, जिस पर सभी छात्रों
ने एकमत होकर उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही, जिसके बाद सभी की सहमति से बुधवार
को कुलपति कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम तय हुआ। पंचायत के समापन से पूर्व प्राचार्य
की अनुपस्थिति में चीफ प्रॉक्टर अनिल राठी व उनकी पूरी टीम ने छात्रों के बीच पहुंचकर
उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान तरुण सहरावत, अक्षित, ऋतिक, विश्वास, यश, रोहित, दक्ष,
जतिन प्रियवर्त आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment