Breaking

Your Ads Here

Monday, November 24, 2025

करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। फिज़िक्स वल्लाह विद्यापीठ एवं शांतिनिकेतन विद्यापीठ, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में ‌ शांति निकेतन विद्यापीठ, मेरठ में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सेंट्रल हेड, फिज़िक्स वल्लाह डॉ. अतुल कुमार सिंघल ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में छात्रों को लक्ष्य निर्धारण और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सही मार्गदर्शन प्राप्त होने पर विद्यार्थी न केवल अपने करियर का बेहतर चुनाव कर सकते हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।कार्यक्रम में करियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा भविष्य की रणनीति से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपने करियर से संबंधित प्रश्न पूछे तथा अपनी रुचि के अनुसार सही करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ० विशाल जैन ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि छात्र-छात्राएं उद्देश्य के साथ पढ़ें ।करियर काउंसलिंग कार्यक्रम इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  
एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली ने कहा कि छात्रों को अपने रुचि-क्षेत्र की पहचान कर समर्पण के साथ मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल रवि अस्थाना ने भी करियर काउंसलिंग का छात्रों के भविष्य निर्माण में विशेष महत्व बताया।

सीनियर एसोसिएट फिज़िक्स वल्लाह डॉ. ताबिश फरीद ने कार्यक्रम का संचालन किया ।सीनियर कोऑर्डिनेटर नीरू सिवाच ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर खुशबू शर्मा, बीना गुणवंत, अलका पुंडीर, मीडिया प्रभारी प्रियंका जैन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here