नित्य संदेश ब्यूरो
हस्तिनापुर। शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्रवादी अभियान के तहत किया गया।
यह तिरंगा यात्रा राजकीय महाविद्यालय से प्रारंभ हुई। इसका नेतृत्व राज्य मंत्री दिनेश खटीक, जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा और जिला महामंत्री समीर चौहान ने किया। यात्रा विभिन्न बाजारों से होते हुए मवाना नगर पालिका परिषद तक पहुंची और वहीं संपन्न हुई। यात्रा में स्थानीय व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे मार्ग में राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए गए और लोगों ने तिरंगा लहराकर देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment