नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत हत्याकांड में कैब ड्राइवर अजब सिंह की गवाही होगी। अजब सिंह वो कैब चालक है, जिसके साथ मुस्कान-साहिल दोनों उत्तराखंड, हिमाचल घूमने निकल गए थे।
बता दें कि 3 मार्च को मुस्कान-साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों घूमने निकल गए। मुस्कान-साहिल उत्तराखंड, हिमाचल से घूमकर वापस मेरठ लौटे। 18 मार्च को सौरभ हत्याकांड का खुलासा किया गया। जिला जज के यहां सौरभ हत्याकांड केस की सुनवाई चल रही है। जिसमें अब तक 13 गवाहों के बयान हो चुके हैं। सौरभ हत्याकांड में अब तक 13 गवाहों के बयान हो चुके हैं। इसमें सौरभ का बड़ा भाई राहुल, सौरभ की मां रेणू देवी, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, जांच अधिकारी, सौरभ के दोस्त, मुस्कान को दवा लिखने वाले डॉक्टर, ड्रम काटने वाले मजदूर, ड्रम विक्रेता, चाकू विक्रेता, सीमेंट विक्रेता, दवा विक्रेता सभी के बयान हो चुके हैं। शुक्रवार को कैब चालक अजब सिंह के बयान हुए।
ये था पूरा मामला
लंदन के एक मॉल में काम करने वाला सौरभ राजपूत पूर्व में नेवी मर्चेंट में कार्यरत था। वह 24 फरवरी 2025 को मेरठ आया था। उसने 25 फरवरी को बेटी पीहू और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाया था। तीन मार्च की रात उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में दोनों ने शव के टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक के नीले ड्रम में सीमेंट से भरकर छिपाया था। 18 मार्च को हत्याकांड का खुलासा हुआ था।
No comments:
Post a Comment