Breaking

Your Ads Here

Friday, November 21, 2025

घरेलू 2 KW और कमर्शियल 1 KW तक के उपभोक्ताओं को राहत



-बकाया उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट, विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान

नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। बिजली विभाग द्वारा एक दिसंबर 2025 से लागू की जा रही बिजली बिल राहत योजना को लेकर क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। घरेलू 2 किलोवाट तक और कमर्शियल 1 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत बड़े स्तर पर राहत दी जाएगी।

विशेष बात यह है कि एक अप्रैल 2025 से जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया है, यह पूरी छूट उन्हीं उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग के अधिकारी फील्ड में लगातार सक्रिय हैं। जूनियर इंजीनियर संजय कुमार अपनी टीम सुरजीत, राहुल कुमार, राहुल शर्मा, शिवम और पिंटू के साथ कस्बों और गांवों में जाकर उपभोक्ताओं से संवाद कर रहे हैं। टीम “नेवर पेड” और “लॉग-अनपेड” श्रेणी के उपभोक्ताओं को विशेष रूप से योजना की जानकारी दे रही है और बता रही है कि बकाया का निपटान करने का यह सबसे अच्छा अवसर है। टीम उपभोक्ताओं को समझा रही है कि योजना के तहत लेट पेमेंट सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी, जबकि मूल बकाया राशि पर 25 प्रतिशत तक की छूट एकमुश्त भुगतान करने पर उपलब्ध होगी, जो उपभोक्ता एकमुश्त भुगतान नहीं कर सकते, वे 750 रुपये या 500 रुपये की मासिक किस्तों में अपना बकाया जमा कर सकेंगे।

ये कहना है जूनियर इंजिनियर का
जूनियर इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि “यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए बनाई गई है, जिन्होंने एक अप्रैल 2025 से अब तक बिल जमा नहीं किया है। घरेलू 2 किलोवाट और कमर्शियल 1 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। हमारी टीम लगातार क्षेत्र में जाकर जागरूकता फैला रही है, ताकि कोई भी उपभोक्ता इस अवसर को मिस न करे।”

ये कहना है एसडीओ का
एसडीओ सरधना रूपेश कुमार ने कहा कि “यह राहत योजना उपभोक्ताओं के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उठाया गया बड़ा कदम है। हम चाहते हैं कि ऐसे उपभोक्ता, जिन्होंने एक अप्रैल 2025 से बिल जमा नहीं किया, वे इस योजना के जरिए दोबारा नियमित बिलिंग प्रणाली से जुड़ें। हम किसी पर दबाव नहीं डाल रहे, बल्कि राहत देकर उन्हें फिर से सिस्टम में वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं।”

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here